आगरा, मई 31 -- आगरा कैंसर सोसायटी और पुरुषोत्तम दास सावित्री कैंसर हॉस्पिटल ने विशेष शिविर में तंबाकू से बीमारियों के खतरों को समझाया। डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि सिगरेट, गुटखा, पान, तंबाकू, हुक्का, ई-सिगरेट से मुंह, फेंफड़े, जीभ का कैंसर होता है। साथ में एसिडिटी, अल्सर इंसोम्निया, दिल की बीमारियां, बीपी, सांस जैसी बीमारियां भी हो जाती हैं। इसलिए आज ही नशा छोड़ने का निश्चय करें। अपने पास नशीली वस्तुओं को रखना बंद कर दें। खानपान में सुधार लाएं। पूर्व ओलंपियन जगवीर सिंह ने कहा कि किसी भी एक व्यक्ति का नशा छुड़वा पाए तो उसके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है। आगरा कैंसर सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. पारुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजीव कोचर, दिनेश श्रीवास्तव, लायंस क्लब महान के अध्यक्ष डॉ. आरसी अग्रवाल, रोटरी मिडटाउन के डॉ. दाऊदयाल, गुरुद...