मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। कोहरे में सड़क हादसे को लेकर सरकार की चिंता देखी जा रही है। रविवार को इसके लिए एनएचएआई, यातायात पुलिस, संभागीय परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी के अफसर सड़क पर उतरेंगे। वाहनों की ओवर स्पीडिंग रोकने को लेकर टोल प्लाजा से निगरानी बढ़ाई जाएगी। जबकि, सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने की निर्देश प्रभावी किए जाएंगे। हाईवे पर ऑटो और वाहन स्टैंड को लेकर सरकार सख्त है। इसके तहत दिल्ली हाईवे और मुरादाबाद- बरेली रूट की सघन पेट्रोलिंग होगी। मुरादाबाद- अलीगढ़ और मुरादाबाद -हरिद्वार रोड पर भी प्रशासन की टीम उतरेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत टीमों का गठन किया गया है। एक जनवरी से एक महीने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया...