पूर्णिया, अगस्त 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत सीमांचल में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं तो कल मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार शनिवार को पूर्णिया समेत सीमांचल के अनेक स्थान पर वर्षा होगी तो कल पूरे सीमांचल के अधिकांश भागों में वर्षा होना लगभग तय है। इसके बाद दो दिनों तक लगातार अनेक स्थान पर वर्षा होगी और धीरे-धीरे वर्षा कुछ कम होती चली जाएगी। इस वर्षा से एक तरफ जहां किसानों के धान की रोपनी पूरी होती जा रही है वहीं नदियों में बाढ़ का मंजर दिखने लगा है। कोसी की नदी में काफी तूफान आ गया है जिसके चलते पश्चिमी पूर्णिया के कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं। इधर पूर्णिया में शुक्रवार का मौसम उमस भरा कम और सुहावना ज्यादा रहा। रिकॉर्ड के अनुसार पूर्णिया का अधि...