वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि आज बाजरा स्टेटस सिंबल बन गया है। वह रविवार को आयुष जागरण महोत्सव के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के औद्योनिक प्रकोष्ठ की ओर वरुणापुल स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना कल ने सिद्ध किया कि हमारी एक-एक जड़ी बूटी का पत्ता और तना तक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। 'औषधि खेती: विश्व स्वास्थ्य एवं समृद्धि में विश्व गुरु बनता भारत' विषयक सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ.विश्वनाथ दुबे ने कहा कि हमारी परंपरा औषधि प्रधान है। राष्ट्रीय औषधि प्रणाली चिकित्सा आयोग के सदस्य डॉ. केके. द्विवेदी ने कहा औषधि खेती करके हम हेल्थ और वेल्थ दोनों से देश को मजबूत करेंगे। ...