गोपालगंज, मई 29 -- कुचायकोट। हजारी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलिवन सागर में शुक्रवार को 9 से 14 वर्ष की आयु की सभी बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण से एक दिन पहले गुरुवार को छात्राओं को इस टीके के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्वास्थ्य प्रबंधक जितेन्द्र सिंह यादव और मुकेश कुमार ने टीकाकरण अभियान की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका कुमारी मांडवी मिश्रा के साथ शिक्षक डॉ. मुकुल शर्मा, ललित नारायण, प्रतिभा त्रिपाठी, इंदु यादव, अलखनंदा पांडेय, विनीत कुमार शर्मा, अनुराग आनंद, मनीषा भारती और रिंकी कुमारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...