कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। राशन कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत अक्टूबर माह के लिए आवंटित आवश्यक वस्तुओं/खाद्यान्न का निशुल्क वितरण 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस दिन उन उपभोक्ताओं को, जो आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण प्राप्त नहीं कर सके, मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण किया जाएगा। डीएसओ राकेश कुमार ने बताया कि अगर किसी कार्डधारक को खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई कठिनाई हो, तो वह अपनी शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी, संबंधित उपजिलाधिकारी या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...