देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार रांची के सचिव उमा शंकर सिंह ने टीएनए राउंड 2 के सफल आयोजन के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को पत्र भेजा गया है। दिए गए पत्र में यह जिक्र है कि टीएनए (टीचर नीड्स असेसमेंट) के राउंड 2 का आयोजन 18, 19 एवं 20 नवंबर 2025 को निर्धारित किया गया है। श्रेणीवार शिक्षकों के लिए टीएनए की तिथि दी गई है। जिसमें 18 नवंबर को प्रथम सत्र में प्राथमिक शिक्षक एवं द्वितीय सत्र में प्राथमिक शिक्षक, 19 नवंबर को प्रथम सत्र में प्राथमिक शिक्षक एवं द्वितीय सत्र में प्राथमिक शिक्षक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक(अंग्रजी एवं हिन्दी), 20 नवंबर को प्रथम सत्र में उच्च प्राथमिक शिक्षक ...