लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- शहर में एलआरपी से इंदिरा मनोरंजन पार्क तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के चलते कटौती रहेगी। लाइन शिफ्ट करने को लेकर बिजली विभाग सुबह छह बजे से दस बजे तक कटौती रखेगा।इस कटौती को नौ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रखा जाएगा। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गढ़ी पावर हाउस से जुड़े फीडर नंबर पांच की बिजली सप्लाई गुरुवार से गुरुवार तक सुबह चार घंटे बंद रहेगी। शहर में एलआरपी से इंदिर मनोरंजन पार्क तक सड़क का चौडीकरण हो रहा है। इसमें बिजली लाइन को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा। इसके चलते सुबह छह बजे से दस बजे तक गढ़ी पावर हाउस के फीडर नंबर पांच की बिजली कटौती रहेगी। इसको नौ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रखा जाएगा। इससे बालूडीहा, महेवागंज, निघासन रोड, ओदरहना,हरियाली बाजार कटौती में शामिल रहेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...