पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आज से लगातार 15 सितंबर तक सीमांचल के विभिन्न इलाकों में अनेक स्थानों पर वर्षा के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग का अद्यतन पूर्वानुमान ऐसा ही बता रहा है। दो दिन पूर्व के पूर्वानुमान में भी ऐसा ही कहा गया था लेकिन 24 घंटे पहले पूर्वानुमान में तब्दीली हो गई थी। मौसम के इस तरह से बदलते पूर्वानुमान को लेकर किसानों के माथे की लकीरें गहराने लगी है। अब अधिकांश जगह है किसानों के धान पकने लगे हैं, कमर्शियल क्रॉप में केले भी तैयार होने लगे हैं और उधर आलू की खेती भी तैयारी की जाने लगी है। पहले जिस समय वर्ष की जरूरत थी उसमें वर्षा नहीं होगी, अब अगर वर्षा होती है तो तीनों तरह से किस मारे जाएंगे। इधर गुरुवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिक...