बिजनौर, अगस्त 20 -- गंगा बैराज पुल की मरम्मत को लेकर लंबे समय से चल रही कवायद अब तेज हो गई है। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक पुल के क्रैक बैयरिंग व पेडिस्टल की मरम्मत के लिए मेरठ से आई विशेष रिपेयरिंग टीम आज से शुरू कर देगी। दो दिन पूर्व दिल्ली से आई ब्रिज एक्सपर्ट की टीम ने पुल की गहन जांच की थी। जांच में सामने आई तकनीकी खामियों और मरम्मत की आवश्यकताओं को लेकर एक्सपर्ट टीम ने मेरठ की रिपेयरिंग टीम को मैथोलॉजी विस्तार से समझा दी है। इसी आधार पर टीम बिजनौर आकर मरम्मत कार्य शुरू करेगी। मंगलवार को मेरठ से विशेष रिपेयरिंग टीम बिजनौर पहुंच गई है। जो बुधवार से पुल की मरम्मत कार्य शुरू कर देगी। स्थानीय एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार (आज) से पुल मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके तहत जैक की मदद से पुल के गाटर उठाए जाएंगे। इस दौरान आवागमन ...