बलरामपुर, सितम्बर 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। गायत्री परिवार शाखा तुलसीपुर के माध्यम से अखिल विश्व गायत्री परिवार की संरक्षिका माता भगवती देवी शर्मा के 99वें जन्म दिवस के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर के प्रांगण में 20 सितंबर शनिवार को प्रात: छह से शाम छह बजे तक सामूहिक अखंड गायत्री मंत्र जप का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। गायत्री परिवार तुलसीपुर के ट्रस्टी प्रदीप कुमार गोयल ने बताया कि जप के बाद दीप महायज्ञ का कार्यक्रम व नए कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा। 21 सितंबर दिन रविवार को पीड़ा पतन निवारण अभियान के तहत सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन मंदिर परिसर में ही किया जाएगा। कार्यक्रम में तुलसीपुर के साथ आसपास के क्षेत्र व जिले स्तर से भी कार्यकर्ताओं का आगमन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...