बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली। बरेली कॉलेज में पिछले कई वर्षों से बंद चल रहे बालिका छात्रावास की मरम्मत आदि का कार्य पूरा कराने के बाद आवेदन मांगे गए थे। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि छात्राओं के लिए छात्रावास के कमरों का आवंटन बुधवार से शुरू हो जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि पांच सितंबर से आवेदन फॉर्म का वितरण किया गया था। फिलहाल छात्रावास में केवल 80 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। शाम आठ बजे के बाद किसी भी छात्रा को हॉस्टल से न तो निकलने दिया जाएगा और न ही प्रवेश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...