हजारीबाग, जुलाई 15 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के विष्णुगढ़ पंचायत अंतर्गत शारदीय चैती दुर्गा मंदिर में मंगलवार की शाम से लगातार 12 घंटे तक अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कीर्तन मंडली के सदस्यों ने बताया चैती दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किए जाने की परंपरा रही है। बुधवार की सुबह को अखंड हरिकीर्तन का समापन होगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद तथा भंडारा का वितरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...