गढ़वा, जुलाई 13 -- कांडी, प्रतिनिधि। अंचल अधिकारी राकेश सहाय ने एक पत्र जारी कर कांडी अंचल के सभी हल्का में राजस्व शिविर आयोजित करने का समय और तिथि निर्धारित कर दिया है। हल्कावार विशेष राजस्व शिविर का आयोजन को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। यह राजस्व शिविर 14 से 21 जुलाई तक विभिन्न हल्का में आयोजित किया जाएगा। 14 जुलाई को हल्का संख्या एक में पंचायत भवन कांडी के लिए प्रतियुक्त कर्मी राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार गुप्ता, हल्का दो पंचायत भवन पतीला में 15 जुलाई दीपक कुमार यादव, 16 जुलाई को हल्का संख्या 3 पंचायत भवन राणाडीह, हल्का संख्या 4 पंचायत भवन शिवपुर में 17 जुलाई शिविर लगेगा। उसके लिए गणेश सिंह चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया है। हल्का संख्या 5 पंचायत भवन खुटहेरिया में 18 जुलाई को आयोजित शिविर के लिए दीपक कुमार यादव, हल्...