बुलंदशहर, जुलाई 20 -- खाद्यान्न वितरण का पांच महीने से लाभांश (कमीशन) न मिलने पर राशन डीलरों ने मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा के आहवान पर 20 जुलाई से तीन दिन तक राशन डीलर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान दुकानों को बंद रखकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। हड़ताल को लेकर शनिवार को प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपा गया। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि राशन डीलरों को पांच महीने से कमीशन नहीं मिला है। जबकि कमीशन को लेकर लगातार ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही है, लेकिन इसको लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कमीशन न मिलने के कारण कोटेदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। दुकानों का संचालन कराना मुश्किल हो रहा है। अब प्रदेश ...