देवरिया, मई 5 -- देवरिया। गोरखपुर में हो रहे रेल कार्य के चलते एक पखवारा से ट्रेनों का संचलन प्रभावित हो गया था। कई ट्रेनों को जहां निरस्त कर दिया गया, वहीं कई ट्रेनों को रुट बदल कर चलाया गया। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल कार्य पूरा होने के बाद सोमवार से सभी ट्रेनों का संचलन पूर्व की तरह शुरू हो जाएगा। रविवार को वाराणसी से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस देवरिया सदर रेलवे स्टेशन तक ही चली। स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर ने बताया कि रेल कार्य पूर्ण हो गया है। अब पांच मई से सभी ट्रेनों का संचलन शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...