भागलपुर, मार्च 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पांच दिन से बंद चल रहे सदर अस्पताल के मॉडल हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर के दरवाजे सोमवार से खुल जाएंगे। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष छुट्टी से वापस आ चुके हैं। रविवार होने के कारण सेंटर बंद रहा। लेकिन सोमवार से मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच किया जाएगा। इस सेंटर पर सबसे पहले गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच किया जाएगा। गौरतलब हो कि बीते मंगलवार से अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर बंद होने के कारण मरीजों को बिन जांच कराए ही वापस होना पड़् रहा है। इस दौरान हर रोज औसतन 95 से 100 मरीज बिन जांच कराए लौट गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...