हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- हल्द्वानी। युवा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति (रामलीला कमेटी शीशमहल) में रामलीला का मंचन आज से शुरू हो जाएगा। शनिवार को कमेटी ने प्रेस वार्ता कर रामलीला की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य व्यवस्थापक गिरीश चंद्र तिवारी ने बताया कि लीला में 50 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहेगा। बताया कि 55 वर्ष पुरानी रामलीला में कमेटी संरक्षक हरीश चंद्र पांडे जनक का किरदार निभाएंगे। प्रेस वार्ता में कमेटी अध्यक्ष मनोज तिवारी, महामंत्री एनडी तिवारी, निदेशक नीरज फुलारा, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा संभल, सचिव विक्रम डंगवाल, संगठन मंत्री बाल किशन, भुवन तिवारी, प्रेम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...