संतकबीरनगर, नवम्बर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बकाया विद्युत बिल जमा कराने के लिए विद्युत विभाग की ओटीएस योजना सोमवार को शुरू हो रही है। योजना का पहला चरण 31 दिस्मबर तक चलेगा। इस चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को बिल में 100 प्रतिशत ब्याज व मूलधन पर भी 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। अधिशासी अभियंता खलीलाबाद ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना 2025-2026 01 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ हो रही है। यह तीन चरणों में लागू रहेगी। प्रथम चरण की समाप्ति 31 दिसम्बर को हो रही है। द्वितीय चरण की समाप्ति 31 जनवरी 2026 को एवं तृतीय चरण की समाप्ति 28 फरवरी 2026 को हो रही है। विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण शुल्क पर भी छूट लागू है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिजली बिल में 100 प्रतिशत ब्याज के अतिरिक्त मूलधन पर भी 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। ...