कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार जिले में एक नवंबर से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू होने जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि विभागीय स्तर पर अभी तक खरीद का अंतिम लक्ष्य स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन फिलहाल पिछले वर्ष के लक्ष्य को ही मानकर खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी प्रखंडों में समितियों का चयन कर लिया गया है, जिनमें पैक्स और व्यापार मंडल की सक्रिय भागीदारी होगी। सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल इस वर्ष सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार समर्थन मूल्य में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इससे किसानों में खासा उत्स...