गाजीपुर, मई 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से शुरू होगा। इसमें चिंहित क्षेत्रों में किसानों के साथ कृषि वैज्ञानिक विचार विमर्श करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि एंव कृषि से सम्बद्व विभागों के अधिकारी तथा प्रगतिशील किसानों की टीम शामिल रहेगी। यह टीम किसानों के साथ मृदा ,फसल, उर्वरक, बीमारियों, दलहन, तिलहन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि पर चर्चा रकते हुए फीड बैक लेंगे। इसकी जानकारी उप कृषि निदेशक अतींद्र सिंह ने दी। उन्होने बताया कि यह अभियान 12 जून तक चलेगी। इस दौरान कुल 135 ग्रामों में टीम पहुंचकर किसानों से चर्चा करेंगी। इसमें जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी , मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकगण, अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अ...