कुशीनगर, अगस्त 31 -- कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर पर स्थित समउर बाजार का दो दिवसीय ऐतिहासिक डोल मेला रविवार की शाम से शुरू होकर सोमवार की देर शाम को सम्पन्न होगा। सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है, जिसके लिये भारी पुलिस बल के साथ पीएसी, फायर बिग्रेड के अलावा ड्रोन कैमरे से मेले की निगरानी होगी। मेले में गड़बड़ी फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। तमकुहीराज इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि तीनों आखड़े के आयोजकों को साफ निर्देश दिया गया है कि साउंड की आवाज धीमी गति में रहेगी। मेला अनुमति के मुताबिक निर्धारित समय पर समाप्त कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...