लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सोमवार से श्री राम लीला महोत्सव की गणेश पूजन और ध्वजारोहण के साथशुरुआत की जाएगी और 3 अक्टूबर को भारत मिलाप और राजगद्दी कार्यक्रम के साथ श्री रामलीला महोत्सव का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत आज 22 सितम्बर सोमवार को गणेश पूजन, ध्वजारोहण,23 सितम्बर मंगलवार को शिव विवाह,24 सितम्बर बुधवार को नारद मोह, रावण तपस्या, 25 सितम्बर गुरूवार को राम जन्म, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, जनकपुर दर्शन, 26 सितम्बर शुक्रवार को धनुष भंग, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, राम विवाह, 27 सितम्बर शनिवार को कैकेई संवाद, राम वनवास, केवट पर कृपा, 28 सितम्बर शुक्रवार को दशरथर मरण, भरत मिलाप, पंचवटी पर कृपा, 29 सितम्बर सोमवार को सीता हरण, जटायु मरण, राम सुग्रीव मित्रता, 30 सितम्बर मंगलवार को लंका दहन, रावण-अंगद संवाद, रामेश्...