बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक अलग-अलग थीम पर राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी। पोषण माह में मोटापा निवारण हेतु चीनी, नमक एवं तेल के उपयोग में कमी लाये जाने हेतु बाल नाटापन की दृष्टि से आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन दिवस के अवसर पर व्यापक मापन अभियान, वृद्धि निगरानी अभियान/स्वास्थ बालक स्पर्धा (सैम/मैम स्क्रीनिंग), आरबीएसके टीम द्वारा स्कूली बच्चों (किशोर-किशारियों) की स्वास्थ्य जांच कर उनकी पोषण स्थिति का मूल्याकंन, मोटापा निवारण हेतु जनपद स्तर पर पंचायती विभाग के सहयोग से जन आंदोलन के रूप में रैली एवं टीएचआर आधारित रेसिपी प्रतियोगिता संग वृद्धि निगरानी संवर्धन विषयक जागरूकता सत्र का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...