हजारीबाग, जून 17 -- हजारीबाग।निज प्रतिनिधि आम उत्सव सह बागवानी मेला 17 जून से शुरू होगा जो 23 जून तक चलेगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए तिथि घोषित कर दी है । घोषित तिथि के अनुसार 17 जून को पदमा प्रखंड से शुरू होगा जबकि 18 जून को दारू प्रखंड में होगा ।वही 20 जून को टाटीझरिया बरकट्ठा मे मेला आयोजित होगी। वही 21 जून को विष्णुगढ़ ,चालकुशा और चौपारण और सदर प्रखंड जबकि 23 जून को बड़कागांव मे मेला आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...