मुरादाबाद, मार्च 1 -- रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो गया। ऐसे में चांद का दीदार होते ही मोमिनों ने अल्लाह की इबादत करनी शुरू कर दी, पहले दिन तराबियों का दौर चलाने की तैयारी शुरू हो गई। रमजान को लेकर शनिवार को बाजार में काफी भीड़ बढ़ रही। बाजार में रमजान से संबंधित घरेलू सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ मौजूद रही। रविवार को सबेरे सहरी करके लोग दिनभर रोजा रखेंगे, शाम को इफ्तार की तैयारी करेंगे। माहे रमजान में इबादत करने के लिए मस्जिदों में भी विशेष साफ-सफाई की गई, एक दिन पूर्व तरावियों का दौर भी शुरू हो गया।अल्लाह की इबादत में दिन गुजराने के लिए लोगों ने एक दिन पूर्व विशेष तैयारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...