हरदोई, दिसम्बर 6 -- अतरौली, संवाददाता। अतरौली से निकलने वाली लखनऊ गोंडवा तक की ई-बसों के बंद होने से बनी समस्या अब खत्म हो जायेगी। एमडी रोडवेज के निर्देश पर आज से सुबह, दोपहर और शाम ई-बसें लखनऊ से चलकर वाया अतरौली गोड़वा नैमिष तक जाएंगी। लखनऊ से अतरौली गोंडवा रूट पर ई-बसें बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर एमडी रोडवेज आरएम लखनऊ से बंस संचालन की लगातार मांग की जा रही थी। आरएम आरके त्रिपाठी ने रोडवेज बसों के संचालन के लिए रूट का सर्वे कराया था। इसमें माल में 52 सीटर बसों के मुड़ने में परेशानी आ रही थी। इसको देखते हुए 42 सीटर आयसर बसें चलाने की योजना बनाई गई। लेकिन रोडवेज की छोटी बसों की अनुपलब्धता और लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए फिर से ई-बसों को ही यात्रियों के मुताबिक चलाया जा रहा है। दुबग्गा...