रुद्रपुर, अक्टूबर 24 -- रुद्रपुर संवाददाता। नहाये खाये के साथ आज से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा। छठ महापर्व सूर्य और छठ मैया की उपासना का एक प्रमुख पर्व है। छठ महापर्व पूर्वांचल के लोग बहुत धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। इसको लेकर रुद्रपुर में छठ पूजा स्थलों पर साफ-सफाई और रंग-रोगन किया गया। पूर्वांचल समाज के लोग इस पर्व को भव्य तरीके से मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। खासकर, बेदी निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। ताकि व्रतियों को पूजा के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जा सके। नगर में मुख्य रूप से तीन अलग-अलग क्षेत्रों में छठ पूजा की तैयारी की जा रही है। रविंद्र नगर छठ घाट पर साफ-सफाई की जा रही है। पूर्वांचल समाज समिति के मीडिया प्रभारी दुर्गेश मौर्य ने बताया कि छठ घाट पर बेदी का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर...