भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू और उसकी इकाइयों में गुरुवार से कर्मी चुनाव कार्यों में ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने कर्तव्य स्थल पर लौट आएंगे। बुधवार को भी विवि प्रशासनिक भवन, कॉलेजों, परीक्षा भवन, पीजी विभागों सहित अन्य इकाइयों में चुनाव ड्यूटी से कर्मी नहीं लौटे थे। इस कारण कई जरूरी कार्य प्रभावित हुए हैं। हालांकि चुनाव को लेकर कॉलेज, पीजी विभागों में भी विद्यार्थियों की कम उपस्थिति दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...