गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार से 3000 रुपये में वार्षिक फास्टैग की सुविधा शुरू होगी। इससे निजी कार, जीप एवं वैन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। 3000 रुपये में एक बार रिचार्ज कराने पर एक वर्ष या 200 बार यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इस प्रकार 15 रुपये में भी टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर भिटहा टोल प्लाजा पर कार के लिए 135 रुपये टोल टैक्स है, जबकि 24 घंटे में वापसी हो तो 65 रुपये टोल टैक्स लगता है। इस प्रकार आने-जाने में 190 टोल टैक्स खर्च होता है, जबकि अब यह यात्रा 30 रुपये में पूरी हो जाएगी। हाईवे पर भिटहा में ही टोल प्लाजा है, जबकि इसके आगे 67 किमी दूरी तक कहीं भी टोल प्लाजा नहीं है। बेलीपार क्षेत्र के कुसमौल निवासी धर्मव्रत शाही ने बताया कि शहर से कौड़ीर...