काशीपुर, दिसम्बर 24 -- काशीपुर, संवाददाता। क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए काशीपुर पुलिस ने 24, 25 और 31 दिसंबर के लिए विशेष यातायात प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 2 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। यातायात के सुचारू संचालन के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। डायवर्जन प्लान के अनुसार देहरादून-हरिद्वार से आने वाले वाहन बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे। मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा से आने वाले वाहन केवीआर हाईवे से बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी होकर नैनीताल जाएंगे। पैगा अलीगंज रोड से आने वाले वाहन सर्विस लाइन से हाईवे पर जाकर बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे। दढ़ियाल रोड से आने वाले वाहन भी सर्विस लाइन होते ह...