लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- फरधान। इस वर्ष भी फरधान क्षेत्र के धौरहरा खुर्द गांव में बरम बाबा के स्थान पर सोमवार से पांच दिवसीय मेला धनुष यज्ञ शुरू हो रहा है। कई दशकों से लगने वाला यह ऐतिहासिक मेला धनुष यज्ञ हर वर्ष अपने नियत समय पर प्रारंभ हो जाता है जिसमें दूर-दूर से काफी श्रद्धालु आते हैं। मंदिर के पुजारी व प्रबंधक गंगासागर अवस्थी ने बताया कि रविवार को अखंड रामायण का पाठ हुआ। सोमवार को गणेश पूजन, मंगलवार को नारद मोह, बुधवार को श्री रामचंद्र जन्म, गुरुवार को ताड़का वध और शुक्रवार को फूल फुलवारी, धनुष भंग एवं रात्रि में राम कलेवा का आयोजन किया जाएगा l मंदिर के पुजारी ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...