गया, जून 17 -- शहर के एपी कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में बुधवार से भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। 18 से 24 जून तक आयोजित होने वाली कथा के पहले दिन चाणक्यपुरी स्थित शिव मंदिर से शोभा यात्रा निकलेगी। आशा सिंह मोड होते हुए ए पी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम तक शोभायात्रा तक आएगी। इसके बाद कथा शुरू होगी। एपी कॉलोनी निवासी डॉक्टर धनंजय धीरज ने बताया कि वृंदावन के कथावाचक पूज्य कमल नयनजी महाराज श्रीमद् भागवत पुराण पर प्रकाश डालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...