गौरीगंज, जुलाई 13 -- अमेठी। संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज से जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू होगा। बीएलओ घर-घर जाकर सूची में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा मृतकों व बाहर निवास करने वाले मतदाताओं का नाम हटाने का काम करेंगे। जिले में वर्तमान में जिला पंचायत के 36 वार्ड, क्षेत्र पंचायत के 865 वार्ड हैं। वहीं कुल 682 ग्राम पंचायतें हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जाता है। जिसे देखते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। इसमें एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम जोड़ा जाएगा। बीएलओ गांव जाकर लोगों से नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन...