उरई, नवम्बर 7 -- उरई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को नवम्बर का राशन वितरण आज से शुरू होगा। पारदर्शिता बरतने के लिए नोडल अफसरों को नामित किया गया है साथ ही सभी कोटेदारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि निर्धारित समय पर दुकानें खोलकर समय से वितरण सुनिश्चित किया जाए। नबंबर माह में खाद्यान्त्र का वितरण आठ से लेकर 25 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डों पर प्रति कार्ड 14 किलो गेंहू व 21 किलो फोर्टीफाईड चावल मिलाकर कुल 35 किलो राशन का वितरण कराया जायेगा जबकि पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डधारको लाभार्थियों को दो किलो गेहू एवं तीन किलो फोर्टीफाईड चावल मिलाकर प्रति यृनिट पांच किलो राशन का वितरण किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओ के वितरण का ...