चक्रधरपुर, जनवरी 1 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे एवं चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 72 ट्रेनों का आज से समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे एवं चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों सहित 72 एक्सप्रेस, सुपर फास्ट एक्सप्रेस, मेमू, मेल एवं पैसेंजरों का आज से 10 से 15 मिनट तक परिवर्तन किया गया है। आज से रेलवे के द्वारा जारी नए समय सारिणी के अनुसार चलेगी। पुरी बांगरीपोसी ट्रेन का नंबर बदला : चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 12891 बांगरीपोसी पुरी ट्रेन का आज से नंबर बदल कर 18401 हो जाएगा। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 12892 पुरी बांगरीपोसी ट्रेन का 1 जनवरी से बदल कर 18402 हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...