गढ़वा, अगस्त 31 -- गढ़वा। झारखंड सहित गढ़वा जिले में एक सितंबर से नई उत्पाद नीति लागू हो गई है। उसके साथ ही शराब की नई दर भी लागू कर दी गई है। नई दर के अनुसार शराब पीना अब पहले से महंगा हो गया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि आबकारी नीति में संशोधन के बाद विदेशी और देसी शराब की कीमतों में बड़ा बदलाव गया है। नए प्रावधान के तहत एक सितंबर से बियर के प्रत्येक बोतल पर करीब 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक का दाम बढ़ गया है। वहीं शराब में 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की प्रति बोतल वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि अगर किसी शराब की बोतल पर पुरानी दर भी अंकित हो तो वह भी बढ़े हुए दाम पर ही बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि नई दर में प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स की कीमत में गिरावट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...