पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार को दिन के अधिकतम तापमान ने बढ़त बना ली और इस प्रकार गर्मी ने दस्तक दे दिया। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से सूरज की तल्खी तेज हो जाएगी जिससे सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि सुबह शाम भी गर्मी का माहौल बन जाएगा। मालूम हो की 24 घंटे पूर्व रविवार की सुबह बूंदाबांदी हुई तो शनिवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान लगभग ढाई डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। इस प्रकार रविवार को अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जबकि शनिवार का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। माना जा रहा है कि शनिवार की तरह ही तापमान अपना तेवर बढ़ाएगा। इधर सुबह सवेरे से ही ठंडी हवा चलने ल...