लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण कार्य एक बार फिर प्रारंभ किया जा रहा है। निर्माण कार्य के सुचारु संचालन और सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग पर बुधवार सुबह 8 बजे से 16 नवंबर की मध्यरात्रि तक कुल 19 दिनों तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। नेशनल हाईवे 730 पर गोला और फरधान में रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है। इसका निर्माण कई वर्षों से जारी है। पर अब न फरधान में ब्रिज पूरा हुआ और न ही गोला में। गोला में तो ब्रिज पर कई महीनों से काम नहीं हो पा रहा है। इस लटके हुए काम की वजह से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अब एक बार फिर ब्रिज पर काम शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रीय खंड के अधिशासी अभियंता शुभ नारायण ने बताया कि सेतु निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए...