मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर के रास्ते नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस का रविवार से नंबर और श्रेणी बदल जाएगा। यह ट्रेन अब 15565 और 15566 नंबर से पहचानी जाएगी। इसका पुराना नंबर 12553 और 12554 था। साथ ही अब इससे सफर भी आंशिक तौर पर सस्ता होगा। दरअसल, वैशाली का सुपरफास्ट का दर्जा भी सात दिसंबर से छिन जाएगा। अब यात्रियों को सुपरफास्ट का सरचार्ज नहीं देना होगा। यह एक साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलेगी। हालांकि, इसका समय और ठहराव पूर्ववत ही रहेगा। अब इसकी मॉनिटरिंग रेलवे बोर्ड नहीं करेगा, बल्कि संबंधित जोन इसके परिचालन की मॉनिटरिंग करेगा। मालूम हो कि करीब 30 साल से अधिक से इस प्रीमियम ट्रेन के परिचालन की व्यवस्था रेलवे बोर्ड करते आ रहा था। मालूम हो कि सहरसा से ललितग्राम से परिचालन के बाद से इसका नंबर...