सहरसा, फरवरी 16 -- कहरा, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के दिवारी स्थित आदि शक्ति मां भगवती विषहरा स्थान में होने वाले दो दिवसीय विषहरा महोत्सव का आयोजन आज से शुरू हो रहा है।जिसकी तैयारी जिला प्रशासन के देख रेख में पूरी कर ली गई है। महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा किया जाएगा। यह महोत्सव 16 और 17 फरवरी को होना है। जिला प्रशासन के द्वारा महोत्सव की तैयारी कर ली गई है।सुरक्षा को लेकर पंडाल के चारो साइड बेरिकेडिंग किया गया है। इसके साथ ही किसी कारणवश जो लोग पंडाल स्थल तक नही पहुंच पाएंगे। उसके लिए बड़ा एलईडी भी लगाई जा रही है। शनिवार को महोत्सव स्थल का जायजा स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लिया । उन्होंने निरीक्षण दौरान सम्बंधित अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बन रहे स्टेज पंडाल सहि...