साहिबगंज, जनवरी 6 -- साहिबगंज। रांची डिविजन में इंटर लॉकिंग वर्क को लेकर छह व सात जनवरी को भागलपुर-रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 13404/13403 का परिचालन रद्द रहेगा। उधर, इस ट्रेन के रद्द होने से कईयों को रांची जाना कठिन हो गया है। दो दिन इस ट्रेन केा रद्द करने के कारण अब लोगों को रांची, धनबाद जाना मुश्किल हो जायेगा। कई रेल यात्रियों ने इस ट्रेन को कम से कम धनबाद तक चलाने की मांग की है। 17 तक भरा जायेगा मेधा छात्रवृति परीक्षा फॉर्म साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा 2025-26 का परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। इसे लेकर जैक की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां कक्षा 08 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इस परीक्षा क...