बरेली, दिसम्बर 10 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य वीवीआईपी के आगमन के चलते आज से कल रात तक रूट डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन की व्यवस्था 10 दिसंबर की सुबह सात बजे से 11 दिसंबर की देर रात तक लागू रहेगी। एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी कर दी है। शहर में रोडवेज बस/भारी वाहनों के आवागमन पर दो दिन प्रतिबंध रहेगा। पुराना बस स्टैंड से बसों का संचालन नहीं होगा। सेटेलाइट से ही सभी मार्ग की बसें संचालित की जाएंगी। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे। चौराहों और तिराहों पर पुलिस की डयूटी रहेगी। यह रहेगी व्यवस्था - परसाखेड़ा रोड नम्बर-1, विलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड से कोई भी भारी वाहन शहर की ओर नहीं आएगा। - दिल्ली एवं रामपुर की तरफ से...