भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर। बुधवार से दो अक्टूबर तक सेवा पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ बुधवार को किहया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्वच्छता हो सेवा अभियान का आयोजन वर्ष 2017 से ही किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा, जिसका थीम स्वच्छोत्सव है। बताया गया कि इसी क्रम में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ श्रमदान के माध्यम से किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में मुख्य रूप से गंदगी के छोटे-बड़े लक्षित स्वच्छता इकाइयों को गंदगी मुक्त किया जायेगा और सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई अभियान चलाया जा...