सुल्तानपुर, दिसम्बर 25 -- सुल्तानपुर। दीवानी न्यायालय में गुरुवार से एक सप्ताह का शीतकालीन अवकाश किया गया है। इस तरह से कचहरी अब नए वर्ष में एक जनवरी को खुलेगी। लेकिन अदालतों में पूर्ववत कामकाज का संचालन होगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने बताया कि एक सप्ताह के लिए हो रहे अवकाश के दौरान मात्र अपराधिक मामलों में गिरफ्तार किये जाने वाले आरोपियों के रिमांड व उससे जुड़ी कार्रवाई पर प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट के जरिये सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा शेष कार्य पूरी तरीके से प्रभावित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...