भागलपुर, अप्रैल 22 -- आज से दीक्षांत समारोह के लिए कॉलेज और पीजी विभागों में मिलेगा अंग वस्त्र दीक्षांत समारोह के दिन मिलेगा डिग्री-सर्टिफिकेट कुलपति के आदेश से कुलसचिव ने जारी की सूचना ------- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 25 अप्रैल को 48वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। विद्यार्थियों को अंग वस्त्र, इंट्री पास और डिग्री सर्टिफिकेट के लिए तिथि और समय जारी कर दी गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सूचना जारी कर दी है। बुधवार और गुरूवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम : 4.30 बजे तक अंग वस्त्र और इंट्री पास दिया जाएगा। सभी पीजी एवं पीएचडी के विद्यार्थियों को अंग वस्त्र संबंधित पीजी विभागों में दिया जाएगा। जबकि सभी स्नताक और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए...