भागलपुर, जनवरी 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के विवेकानन्द कॉलोनी नया काली मंदिर में तीन दिवसीय रटन्ती काली पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। 17 से 19 जनवरी तीन दिनों तक मां रटन्ती काली पूजा धूमधाम से होगी। स्व. पंडित जालंधर झा के दोनों पुत्र पंडित प्रभाष चन्द्र झा एवं पंडित अशोक कुमार झा के द्वारा पूजन संपन्न होगा। 17 जनवरी को प्रात: 8 बजे से रटन्ती काली पूजन शुरू होगा। 18 जनवरी को प्रात: 10 बजे 2 दिन तक रटन्ती काली का पूजन चंडी पाठ शांति हवन एवं रात्रि अमावश्या पूजा होगी। 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक पूजन, हवन, मूर्ति विसर्जन पुन: संध्या शांति जलाभिषेक शांतिजल रक्षा बंधन आदि होगा। यहां तीन दिनों तक श्रद्धालुओं की खूब भीड़ लगती है। यहां दूर दूर से श्रद्धालु मां का दर्शन के लिए आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...