पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। बरेली में होने वाले उर्स में शामिल होने जाने वाले जायरीन समेत अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए मंडलीय रेलवे अधिकारियों ने तीन दिन 18 से बीस अगस्त तक उर्स स्पेशल संचालित करने का फैसला लिया है। इसके लिए समय सारणी और शेड्यूल जारी कर दिया है। सोमवार से यह ट्रेन तीन दिनों के लिए संचालित होगी। शाम को छह बजकर पैतालिस मिनट पर पीलीभीत से यह ट्रेन रवाना होकर बरेली में रात्रि आठ बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। जबकि बरेली सिटी से यह ट्रेन शाम को 4.35 मिनट पर रवाना होकर शाम को छह बजकर तीस मिनट पर पीलीभीत आ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...