लखनऊ, जुलाई 8 -- बिजली की नई दरें तय करने के लिए बिजली कंपनियों के दावों पर खुली सुनवाई बुधवार से शुरू होगी। सबसे पहले कानपुर में केस्को के दावे सुने जाएंगे। नियामक आयोग कंपनियों के दावों और बिजली उपभोक्ताओं की आपत्तियों पर सुनवाई करेगा। सूत्रों के मुताबिक जुलाई के सुनवाई पूरी होने के बाद सितंबर तक नई दरें घोषित होने की उम्मीद है। बिजली कंपनियों की तरफ से पावर कॉरपोरेशन ने बिजली दरों में तकरीबन 30 प्रतिशत इजाफे का प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया है। वहीं, उपभोक्ताओं और तमाम संगठनों ने इस बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध किया है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का बकाया होने का दावा करते हुए दरों में तकरीबन 40 प्रतिशत की कमी किए जाने की मांग की है। जानकारों के मुताबिक सुनवाई के दौरान टैरिफ आदेशों में से तमाम के...