लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- बुधवार से जिले में टीकाकरण उत्सव अभियान शुरू हो रहा है। इसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि सिंह ने बताया कि इस अवधि में विशेष रूप से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं को चिह्नित कर उन्हें आवश्यक टीके लगाए जाएंगे। बुधवार से सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देशान पर टीका उत्सव मनाया जा रहा है टीका उत्सव के लिए किसी भी प्रकार के अतिरिक्त सत्र निर्धारित नहीं किए गए हैं। बल्कि सभी निर्धारित नियमित सत्रों पर ही संचालित होंगी। लिस्ट में चिन्हित को आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा संबंधित स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय किया गया है। फील्ड में घर-घर संपर्क, जनप्रतिनिधियों का सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...